Congress MLA from Dharchula assembly seat of Pithoragarh in Uttarakhand narrowly escaped the accident. It is being told that Congress MLA Harish Dhami was returning after visiting the flood affected area. That's when the water flowing on the way slipped while crossing. However, party workers who came along on the occasion somehow saved him.
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के धारचूला विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हादसे का शिकार होते हुए बाल बाल बच गए. बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक हरीश धामी बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा कर लौट रहे थे. तभी रास्ते में बह रहे पानी को पार करते समय फिसल गए. हालांकि मौके पर साथ आए पार्टी कार्यकर्ताओं ने किसी तरह उनको बचाया.